बगहा, सितम्बर 22 -- नौतन। थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने की। वहीं बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में दो गेट बनेंगी। जिसमें महिलाएं व पुरुष के लिए अलग-अलग गेट होंगे। वहीं पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए का निर्देश पूजा समिति को निर्देश दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि रुट चार्ट के अनुसार ही कलश यात्रा निकाली जायेगी। जहां भी दुर्गा पूजा के लिए कलश स्थापना की गई है वहां के कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना होगा। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मुखिया राजिन्द्र प्रसाद सिंह,सरपंच सुनैना देवी, रमेश शुक्ला, रामरतन चौधरी, छोटेलाल कुशवाहा, अरुण प्रसाद सहित ...