संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को तामेश्वरनाथ शिवमन्दिर का निरीक्षण किया। वहां की सुविधाओं और व्यवस्था के बारे में मेला आयोजक कमेटी से जानकारी हासिल की। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस कराने की बात की। बाद में तामेश्वरनाथ पुलिस चौकी का भी हाल जाना। एसपी ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबंध के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया। जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेडिंग व रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी ली। मेला स्थल के आस-पास सीसीटीवी लगवाने, अग्निशमन दल व वालंटियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया-पाया कैंप आदि स्थापित करने के लिए बताया। साथ ही मेला आयोजकों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों से बातचीत कर जलाभ...