बांका, दिसम्बर 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर समेत पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं तथा अन्य अपराधों पर नियंत्रण तथा आम लोगों की सुरक्षा के लिए शहरी क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने बताया कि अमरपुर शहर में अक्सर बाइक चोरी की घटना होती रहती है साथ ही घरों में चोरी की घटनाओं से तो आम लोग त्रस्त हो गए थे। शहर के लोगों तथा बाजार आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए अमरपुर नगर पंचायत में फिलहाल 38 जगहों पर एक करोड़ 32 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैमरा लगाने के लिए पोल लगाए गए हैं जिसमें जरूरत के हिसाब से कैमरे लगाए गए हैं। फिलहाल सभी चौक चौराहे तथा मुख्य जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 110 सीसीटीवी कैमरे लग...