बस्ती, अप्रैल 21 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। प्लेटफॉर्म सहित बभनान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया पर अब तीसरी नजर रहेगी। प्लेटफॉर्म सहित रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। गोरखपुर लखनऊ रेल खंड पर बस्ती गोंडा जनपद की सीमा पर रेलवे स्टेशन बभनान स्थित है। पांच वर्ष पहले बभनान को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा मिला। प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगा दिया गया लेकिन नहीं चलने के कारण यात्रियों के लिए महज शोपीस बना हुआ है। प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। वही रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया को भी तीसरी नजर की कैद में लिया गया है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले प्रिंस तिवारी, मनोज पाठक, बाबूराम, कमलेश, जितेंद्र सिंह, अतुल सिंह सहित तमाम लोगों का कहना ह...