गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को 2373 मतदान केन्द्रों पर गुरुवार की सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न के छह बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया हुई। इस दौरान मतदान केन्द्र पर तीसरी आंख की पैनी नजर भी रही। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के हर मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। इसको लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के लिए बिजली कनेक्शन व पावर सॉकेट लगाए गए थे।। हर मतदान केन्द्र पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। एक सीसीटीवी कैमरा मतदान केन्द्र के अंदर लगाया गया है, जो मतदान दल कर्मियों और पोलिंग एजेंटों की गतिविधियों की रिकॉर्डिंग कर रहा था। वहीं दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केन्द्र के गेट पर लगाया गया है। जो कतारबद्ध मतदाताओं की गतिविधियों की रिकॉर्डिंग कर रहा था...