बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गई। जनपद में चल रहे विभिन्न अभियानों पर भी चर्चा हुई। आगामी त्योहारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक बागपत, अपर पुलिस अधीक्षक बागपत, समस्त क्षेत्राधिकारी और सभी थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे। डीआईजी ने अपराध नियंत्रण के लिए चौकियों पर निरंतर चेकिंग अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने बाजारों और मुख्य चौराहों पर विशेष निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने स्पष्ट किय...