लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में कार से आए चोर दो ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि फुटेज में कार का नंबर नहीं दिख रहा है। अस्पताल कर्मी शिवकुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह कल्ली पश्चिम स्थित मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में काम करता है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे कार से आए चोरों ने अस्पताल परिसर में रखे दो ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर लिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...