नोएडा, मई 6 -- नोएडा। थाना फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-66 स्थित गांव मामूरा के एक घर से युवक मोबाइल फोन चोरी करके ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। गांव मामूरा निवासी गौरव कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सोमवार रात एक वीडियो पोस्ट किया। नौ सेकेंड के वीडियो में एक युवक घर के बाहर से निकलकर जा रहा है। उसके हाथ में कुछ सामान भी है। वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि चोर उसका आईफोन चोरी करके भाग गया। पीड़ित का कहना है कि एक वर्ष पहले भी लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी में केस दर्ज किया था। उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि वीडियो के आधार पर चोर की पहचान कर ली है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाए...