एटा, जनवरी 19 -- घटनास्थल के दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे ही पुलिस के लिए सहारा है। अभी तक पूरे मामले में पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। इससे पुलिस किसी भी नतीजे तक पहुंच सके। इसके साथ ही घरवालों ने सीडीआर निकलवाने के लिए ज्योति सहित सभी घरवालों के मोबाइल नंबर भी लिए है। बता दें कि कई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक तरफ लगे कैमरे चेक किए गए। इसमें पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पेड़ होने के कारण साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इसके बाद पुलिस दूसरी तरफ के कैमरे चेक कर रही है। कई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी घरों के पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक करने में लगी हुई है। साथ ही सभी घरवालों के नंबर भी लिए हैं। सीडीआर निकलवाई जा रही है। आखिरी समय में किसकी किस बात ...