बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र कस्बे के सीएचसी मार्ग पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते एक युवक की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी। मेडिकल स्टोर संचालक अंबुज सिंह पुत्र अवधराज सिंह निवासी इमिलिया ने छावनी पुलिस को तहरीर दिया कि मेडिकल स्टोर के सामने लगा सीसीटीवी कैमरे को रात 11 बजे एक युवक तोड़ दिया। विक्रमजोत चौकी इंचार्ज शशि शेखर सिंह ने बताया कि कैमरा तोड़ते समय उसी कैमरे में चेहरा ढके हुए एक युवक की तस्वीर कैद हो गया था। जांच पड़ताल में पता चला कि सीसीटीवी कैमरा तोड़ने वाला युवक विक्रमजोत गांव का निवासी है। उसको पकड़ कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...