बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने ही परिजनों पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और घर से बेदखल करने का गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग का कहना है कि पहले पुत्रवधू ने हमला कर घर से निकाल दिया, फिर परिजनों ने कैमरे तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी क्वार्टर नंबर 10, बीएसए कार्यालय के निकट निवासी प्रताप सिंह पुत्र नन्हे सिंह ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्रवधू सीमा, रिश्तेदार उषा, राखी, वीरेंद्र और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। आरोप है कि इन सभी ने उसकी हत्या की साजिश रचने के उद्देश्य से कैमरों को नुकसान पहुंचाया और फिर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित ने बताया कि उस...