रामपुर, दिसम्बर 9 -- मंडी परिसर में सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे इन दिनों खराब हो गए हैं। कई कैमरे खंभों पर क्षतिग्रस्त अवस्था में लटके दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मंडी प्रशासन की ओर से इन्हें ठीक कराने की कोई ठोस पहल नज़र नहीं आ रही। ऐसे में मंडी की निगरानी व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया है। वहीं, सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। दड़ियाल मार्ग स्थित इस उप मंडी में किसान अपनी फसल और सब्जियाँ बेचने पहुँचते हैं। आढ़तियों के माध्यम से आलू, प्याज आदि की खरीद-फरोख़्त होती है। मंडी परिसर में धान क्रय केंद्र भी संचालित है, जहाँ किसानों का धान तौला जा रहा है। इन सभी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए मुख्य द्वार और दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। लेकिन अब देखरेख के अभाव में अधिकांश कैमरे बेकार...