बगहा, अक्टूबर 29 -- बगहा नगर प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरे के नजर में रहेंगे। इसको लेकर मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। जो आने जाने वाले मतदाओं की पहचान करेगा। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जाएगी। ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण से संपन्न हो सके। इसको लेकर बुधवार को बगहा विधान सभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड बगहा एक बीडीओ ने कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं पहुंच पथ,बिजली के साथ-साथ रैंप व वेव कास्टिंग को लेकर 3 पिन आदि की व्यवस्था की समीक्षा की। जिन मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग को लेकर 3 पी की व्यवस्था नहीं हुई है वहां संबंधित प्रधानाध्यापकों को शीघ्र ही थ्री पिन की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ ने दिया।...