सीवान, फरवरी 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व 9 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। जबकि द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व अर्थात 1.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण माहौल में सपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्टैटिक, गश्ती,जोनल,सुपर जोनल एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की परिधि में धारा 163 के तहत लागू रहेगी निषेधाज्ञा लागू रहेगी। 17 से 25 फरवरी तक मैट्रिक...