चाईबासा, दिसम्बर 14 -- चाईबासा,संवाददाता। डीसी चंदन कुमार धान अधिप्राप्ति के दौरान क्षेत्र में बिचौलियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार धान अधिप्राप्ति समर्थन मूल्य पर ही किसानों से खरीदेगी। धान खरीद होने के एक सप्ताह के भीतर ही संबंधित किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिले में धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत धान खरीद प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी ढंग से संचालित हो, इसके लिए सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी और कर्मियों को सजगता के साथ ससमय कार्य निष्पादित करना है। उन्होंने शनिवार को समाहरणालय सभागार में खरीफ विपणन मौसम 2025-26, 15 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की। ब...