गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत चार परीक्षा केंद्रों में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा हॉल में जाने से पहले सभी छात्रों की गहन जांच की गई। एसडीओ संजय कुमार बीएनटी संत मैरी स्कूल पहुंचकर जायजा लिया। सभी जगहों पर शांतिर्पूण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 1865 और 12वीं में 488 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन जिला मुख्यालय स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर 550 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उसी तरह बीपी डीएवी फरठिया केद्र पर 572 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि चार अनुपस्थित रहे। उसके अलावा भवनाथपुर स्थित डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल केद्र पर सभी ...