चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे इंस्टीट्यूट प्रबंधन समिति का शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नियोजित चुनाव अधिकारियों की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराया जाएगा। चुनाव के लिए 2 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुका है। चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सह चुनाव अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा के द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश के अनुसार मतदान के दो दिन पहले ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सूची चस्पाने का निर्देश दिया गया है। 4 जुलाई के बाद यह मान्य नहीं होगा। चुनाव को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी के लिए सक्षम पदाधिकारी से संपर्क करने की बात कही गईं है किसी प्रकार का विवाद का समाधान रेलवे मंडल कार्यालय में सक्षम पदाधिकारियों के देवी। बेलेट पेपर से होने वाले चुनाव ...