उरई, नवम्बर 7 -- कालपी। संवाददाता नकल विहीन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए कालपी कॉलेज कालपी में बुन्देलखण्ड विवि की बीएड एवं बीएलएड की परीक्षाएं हो रही हैं। केन्द्र पर वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष डॉ. मधु प्रभा तिवारी के निर्देशान में और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकल विहीन परीक्षाएं कराई जाए रही हैं। शुक्रवार को सुबह की पाली में बीएड प्रथम में 167 छात्र-छात्राओं में 153 छात्राएं सम्मिलित हुए और 14 परीक्षार्थी गायब रहे।बीएलएड प्रथम में 23 छात्र समलित हुए। डॉ. मधु प्रभा तिवारी ने बताया परीक्षाओं को शासनादेश के अनुरूप कराए जाने के लिए सक्रिय समिति है। सहायक केन्द्राध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह एवं डा सोम चन्द्र चौहान, डा. डीपी सिंह, चन्द्र भान सिंह, डा.विनीत कुमार चतुर्वेदी, डा. पंकज द्विवेदी, डा. शैलेन्द्रु शेखर, प्रवीण कुमार, डा. विवेक निगम योग...