अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। यह परीक्षा आगामी 22 अगस्त तक विभिन्न केन्द्रों पर दो पाली में होगी। पहले दिन सात जिले में पंजीकृत 26 हजार 814 परीक्षार्थियों में से 609 ने परीक्षा छोड़ दी। किसी केन्द्र पर नकल की शिकायत नहीं मिली है। अवध विवि के परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से एलएलबी- (त्रिवर्षीय) द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर एवं एलएलबी- (पंचवर्षीय) द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम एवं दशम- 2025 (मुख्य व भूतपूर्व) छात्रों कर परीक्षाएं शुरू हुई हैं। सात जिले के निर्धारित केन्द्रों पर दो पाली में सुबह नौ बजे से दोपकर 12 बजे तक एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों को पहले ही सीटीटीव...