बिजनौर, जुलाई 4 -- कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। एसपी और डीएम ने कांवड़ यात्रा को लेकर मोटा महादेव मंदिर, उत्तराखंड बॉर्डर और कांवड़ मार्ग का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले को 3 सुपर जोन, 6 जोन और 22 सेक्टरों में बांटकर तैयार की गई है। यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कांवड़ मार्ग पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली, मंडावर और नांगल क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों का दौरा किया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को जोन और सेक्टरों में विभाजित किय...