अमरोहा, मई 29 -- अमरोहा। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सुरक्षा के लिए जिले की 576 ग्राम पंचायतों में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें आवाज रिकार्ड करने की भी सुविधा होगी। यह व्यवस्था ग्राम पंचायतों के प्रमुख चौराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर होगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से ग्रामीणों को आपात स्थिति में बचाव संग मौसम संबंधी जानकारी भी मिल सकेगी। शासन ने गांवों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्णय लिया है। खर्च राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त से किया जाएगा। सभी कैमरों का नियंत्रण कक्ष पंचायत भवन या नजदीकी भवन में होगा। सीसीटीवी कैमरा के अलावा सड़क, नाली व अन्य सभी कार्य के लिए भुगतान पंचायत कार्यालय में लगाए गए कम्प्यूटर के माध्यम से ही होगा। पहले ग्राम प्रधान किसी भी कम्प्यूटर से भुगतान कर देते थे। इसके लिए पंचायत गेटवे एप विकस...