भभुआ, अप्रैल 8 -- ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर मुंडेश्वरी चौक पर लगवाया है कैमरा पशु तस्करों द्वारा पूर्व मुखिया को रौंदने की कोशिश के बाद लगा सीसी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुंडेश्वरी चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के बाद से स्थानीय लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। खासकर मॉर्निंग वाक करनेवाले लोग। इस कैमरे को ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर लगवाया है। बताया गया है कि पिछले माह पशु तस्करों द्वारा पूर्व मुखिया गब्बर मियां को वाहन से रौंदने की कोशिश की गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा करके यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। इस मामले में पूर्व मुखिया ने मुकदमा किया था, जिसके बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। मॉर्निंग वॉक करने वाले राजन सिंह, छोटन सिंह, मंटू पांडेय व कई शिक्षक और ग्रामीणों ने ब...