बिजनौर, मार्च 15 -- नूरपुर/ताजपुर। नूरपुर थाना के गांव मुजाहिदपुर में उपासनास्थल की ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। दो पक्षों में संघर्ष की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार को नूरपुर थाना के गांव मुजाहिदपुर में एक पक्ष के व्यक्ति उपासनास्थल की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा रहा था। जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने ऐतराज किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में दो महिलाओं सहित तीन घायल हो गए। दो पक्षों के बीच संघर्ष की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को मौके से हटाया। गांव में तनावपूर्ण शां...