कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। चकेरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट कराई है। लाल बंगला चन्द्रनगर स्थित न्यू आशा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार का आरोप है कि पास में रहने वाले राजेश वर्मा व उनका परिवार गलत मंशा से स्कूल की तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा रहे थे। विरोध करने पर लेकर परिवार ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। वहीं, राजेश वर्मा का आरोप है कि घर की सुरक्षा को लेकर वह सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे थे, तभी संतोष कुमार व उनके परिवार ने धक्कामुक्की कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...