धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर तेलीपाड़ा में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर पड़ोस में रहनेवाले दो रिश्तेदारों का परिवार 10 जनवरी को आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष की शिकायतों पर धनबाद थाना में दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को दिए शिकायत में विधवा निर्मला देवी ने पड़ोस में रहनेवाले अपने रिश्तेदार गोपाल प्रसाद साव, गोपाल के पुत्र राजदीप कुमार, राजदीप की पत्नी पूजा देवी, अरुण कुमार साव, सालू गुप्ता, गोपाल की पत्नी मीराबाला, सुबोध साव और काजल कुमारी के खिलाफ घर में घुस कर सीसीटीवी कैमरा तोड़ने और पुत्र पर जानलेवा हमला करने, जबरन बंटवारा का कागज बनाने का दबाव डालने, 60 हजार रुपए नगद छीन लेने आदि आरोप लगाए हैं। इधर, गोपाल कुमार साव ने अपनी शिकायत में जितेंद्र कुमार महतो उर्फ बिट्टू, उसके भाई पं...