जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आने वाले जौनपुर रेलवे जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने, मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है। जौनपुर जंक्शन पर 2022 में निर्भया फंड से लगे 40 सीसीटीवी कैमरे एक साल में ही खराब हो गए। उसके बाद से ये कैमरे खराब स्थिति में ही पड़े हुए हैं। इस खबर को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने प्रमुखता से उठाया। जनप्रतिनिधियों से बात की तो उन्होने भी इस मामले पर चिंता जाहिर किया। मंगलवार को राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। उन्होने कहा कि जौनपुर जंक्शन से प्रतिदिन करीब 38 जोड़ी यात्री गाड़ियां आती और जाती हैं। हजारों की संख्या में रेल यात्री यहां से यात्रा करते ह...