बदायूं, जुलाई 6 -- बदायूं, संवाददाता। कादरचौक थाने में तैनात रहे दरोगा हरिओम पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों की सच्चाई सीसीटीवी कैमरों से खुल सकेगी। हालांकि जांच में किशोरी से दुष्कर्म करने की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद भी पुलिस किशोरी द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों की बारीकी से जांच कर रहीं हैं। वहीं, डीआईजी के आदेश पर मामले की जांच करने पहुंची एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट डीआईजी को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कादरचौक इलाके के एक गांव में रहने वाली नाबालिग किशोरी नौ जून को खेत से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते से मुजक्किर,बिलाल,पप्पू व ममता ने उसका अपहरण कर लिया। तमिलनाडु के चेन्नई तक सभी लोग साथ रहे। इसके बाद मुजक्किर किशोरी को अपने साथ ले गया। किशोरी ने बताया कि बंद कमरे मे मुजक्किर ...