अररिया, मार्च 14 -- मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद ने फीता काट कर कंट्रोल रूम का किया शुभारंभ शहर में 250 से अधिक लगाये गये है सीसीटीवी कैमरा,24 घन्टे पुलिस करेगी निगरानी सीसीटीवी कैमरे में वॉइस रिकॉडिंग की भी है सुविधा, अपराध नियंत्रण में पुलिस को मिलेगी मदद अररिया,निज संवाददाता अररिया नगर थाना भवन के पीछे बने सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष का गुरुवार को डीएम-एसपी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय मिश्र व उपमुख्य पार्षद गौतम साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह भी शामिल हुए।पदाधिकारियों ने उद्घाटन के बाद सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष का बारीकी से जायजा लिया। नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने बताया कि प...