गोरखपुर, मई 1 -- बस्ती। पैकोलिया थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो चोरों को हड़ही बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पकड़ी जप्ती गांव की मैभिया पुलिया के पास से चोरी का सिलेंडर व बाइक बरामद किया है। हड़ही बाजार में बर्तन व आभूषण की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि 25 अप्रैल को शाम सात बजे उसकी दुकान के सामने से दो लोगों ने गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए चोरों की पहचान शत्रुघ्न दूबे उर्फ जिन्दाबाद (27), निवासी ग्राम बसहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती व सुनील कुमार उर्फ शनि (25), निवासी चोरखरी...