बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। 27 जुलाई को 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ व एआरओ) परीक्षा 2023 की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये। एडीएम ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर क्लॉक रूम की व्यवस्था होगी, मोबाइल ले जाने की अनुमति केवल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को ही होगी, अन्य कोई किसी को भी मोबाइल ले जाना व उसका उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण, निविघ्न, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है। कलक्ट्रेट में आरओ, एआरओ की परीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की गई। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी परीक्षा को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, ...