फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों में रविवार को विद्या ज्ञान परीक्षा कराई गई। सीसीटीवी की निगरानी में दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पहली पाली में बालिकाओं ने तो दूसरी पाली में बालकों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी। पर्यवेक्षक के साथ केंद्र व्यवस्थापक केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा की शुचिता जांचते रहे। बीएसए भारती त्रिपाठी के निर्देशन में रविवार को विद्या ज्ञान परीक्षा दो पालियों में छात्र और छात्राओं की अलग-अलग संपन्न कराई गई। सुबह की पाली 10.30 बजे से 12.30 बजे तक बालिका और द्वितीय पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक बालकों ने परीक्षा दी। शहर के राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र में असोथर, बहुआ, हसवां, भिटौरा एवं तेलियानी ब्लाक क्षेत्र के पंजीकृत 339 बालिकाएं एवं 247 बालकों ने यहां परीक्षा दी। इसी तरह से राजकीय बालिका ...