बाराबंकी, फरवरी 17 -- बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह से तैयार हो चुका है। सीसीटीवी की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। जिसकी निगरानी डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से की गई। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम पूरी तरह से तैयार हो चुका है। कंट्रोल रूम में 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से सभी केंद्रों को जोड़ा गया है। केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े है या नहीं इसकी जांच भी की गई, इस दौरान सभी केंद्रों की कनेक्टिविटी कंट्रोल रूम से मिली। कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में जिला पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह के साथ डीसी अखिलेंद्र सिंह और प्रधानाध्यापक की तैनाती की गई है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में अन्य स्टॉफ की भी तैनाती की ...