सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतगणना केन्द्र पर शुक्रवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों व जिला सशस्त्र बल की कड़ी सुरक्षा के बीच यहां मतगणना संपन्न हुई। मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहरी परिसर में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी,पुलिस अफसर व हथियारबंद जवान तैनात रहे। सभी आठ मतगणना हॉल, प्रवेश द्वार , परिसर में चिन्हित स्थलों व ड्रॉप गेटों पर जिला पुलिस व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी थी। जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, कई थानाध्यक्ष अफसरों को भी जगह-जगह तैनात दिखे। मतगणना केन्द्र के अंदर तो भारी संख्या में अत्याधुनिक हथियारों से लैस केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। इसके अलावा पूरे मतगणना केन्द्र परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था। सीसीट...