मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ। यूपी बोर्ड में छूटे हुए प्रैक्टिकल की परीक्षा आज व कल होगी। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 8300 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में की जाएगी। प्रयागराज की वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा के छूटे छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह परीक्षा सात अप्रैल और 08 अप्रैल को होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व में निर्गत आदेशों के अनुसार सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा ही सम्पादित करायी जायेगी। प्रैक्टिकल के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। यह जानकारी डीआईओएस राजेश कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...