मैनपुरी, जुलाई 20 -- इटावा के सराफ कारोबारियों से हुई टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कार सवार कारोबारियों से टप्पेबाजों ने आठ लाख से अधिक की चांदी की अंगूठियों से भरा बैग धोखाधड़ी करके ले लिया और भाग निकले। इन टप्पेबाजों की तलाश करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। कार से टप्पेबाज बैग लेकर चौराहे पर जाते हुए नजर आया है। पुलिस की टीमें इन टप्पेबाजों की तलाश में लगाई गई हैं। कार सवार इटावा के मोहल्ला गाड़ीपुरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र विश्राम सिंह वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपनी आल्टो कार से राहुल के साथ चांदी की अंगूठियां बेचने मैनपुरी आया था। करहल चौराहे पर वह कार खड़ी करके नाश्ता करने लगा। तभी एक व्यक्ति गाड़ी में बैठे राहुल के पास गया और कहा कि उनकी कार के पास उनके रुपये गिर गए ह...