उरई, अक्टूबर 12 -- उरई। पीसीएस परीक्षा रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। पंजीकृत 5088 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1847 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 3262 ने एग्जाम छोड़ दिया। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा व सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई। डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा, जालौन बालिका इंटर कॉलेज तथा छत्रसाल इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने केंद्रों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, पर्यवेक्षकों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ हो। ड...