गोरखपुर, जुलाई 7 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव से दो जुलाई को लापता 15 वर्षीया छात्रा शनिवार को बदहवास हालत में अपने घर पहुंची थी। अब पुलिस उसके लोकेशन को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर खंगाल रही है। पुलिस छात्रा के लोकेशन को जानने के लिए सर्विलांस की भी मदद ले रही है। कारण कि छात्रा कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रही है। छात्रा घर पहुंची थी तो उसके बाल कटे थे। माथे पर सिंदूर लगाया गया था और माथे पर चोट के निशान और गले के पीछे मुहर लगा हुआ था। उसके हाथ में चार पेज थे, जिस पर तंत्र-मंत्र जैसी बातें लिखी थी। हालांकि जानकारी मिली कि उसी के हैंडराइटिंग में वह लिखा गया है। रविवार को पुलिस ने जांच पड़ताल की है। कई लोगों से पूछताछ भी की है। उसके द्वारा बताए स्थानों को पुलिस ने चिह्नित किया है। आसपास के सी...