गंगापार, मार्च 3 -- आधे घंटे के लिए सीसीटीवी और वायस रिकार्डर बंद करके तमाम परीक्षा केंद्रों पर आब्जेक्टिव हल कराकर छात्रों से धन उगाही की जा रही है। कुछ केंद्रों पर व्यवस्था ऐसी बनाई गई कि छात्र प्रबंधक, शिक्षक और नकल माफिया सभी में खुशी है। मांडा क्षेत्र में कुल लगभग डेढ़ दर्जन परीक्षा केंद्रों में दो दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र वित्त विहीन मान्यता वाले हैं। सोमवार को गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर तो बिल्कुल सन्नाटा रहा, लेकिन तमाम परीक्षा केंद्रों के अंदर आधे घंटे के लिए सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर बंद कराकर लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर बोलकर हल कराये गये। परीक्षा के बाद तमाम छात्रों ने बताया कि वित्त विहीन मान्यता वाले कुछ केंद्र व्यवस्थापकों का कहना है कि तीस प्रतिशत आंतरिक अंक के बाद यदि अति ...