अमरोहा, जुलाई 9 -- 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर अमरोहा पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के नजरिए से इस बार सुरक्षा घेरे में कई बदलाव भी किए गए हैं। हाईवे पर डायवर्जन प्लान को लेकर बैनर व होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। वहीं, हादसों का कारण बनने वाले अवैध कट बंद करा दिए गए हैं। चौधरपुर से ब्रजघाट तक हाईवे पर जगह-जगह लगे बैरियर पर 24 घंटे पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। मंगलवार दोपहर डिडौली क्षेत्र स्थित डब्लूयटीएम कॉलेज में संचालित आरटीसी सेंटर में अपराध की मासिक समीक्षा के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद का पूरा जोर भी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के इर्दगिर्द ही रहा। अपराध की समीक्षा से पहले एसपी ने सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल निस्तारण...