जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर व विधि - व्यवस्था के मधे नजर असामाजिक तत्व, फरार अभियुक्त, कांडों में वांछित और शराब के कारोबारी के खिलाफ छापामारी अभियान में शनिवार की देर रात पुलिस को खासी कामयाबी मिली। छापेमारी में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। तकरीबन ढाई क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। दो सीसीटीवी, एक बाइक जब्त किया गया है। एसपी विनीत कुमार के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि नगर थाने की पुलिस ने कांड में वांछित काको के बड़हरा निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। इनके अलावे हुलासगंज थाने की पुलिस ने मोकिमपुर के निवासी प्रेमजीत कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार विशुनगंज थाने की पुलिस ने औदान विगहा के निवासी राजेश कुमार, दौलतपुर गांव के निवासी बरजू कुमार और विशुनगं...