लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा का जायजा लेने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी पहुंची। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। परीक्षार्थियों को पारदर्शी वातावरण में परीक्षा दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही एलयू परिसर में स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम में पहुंचकर कई जिलों में संचालित परीक्षाओं की लाइव निगरानी की। तकनीकी माध्यमों से प्राप्त आंकड़ों और कैमरा फीड के जरिए परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की। मंत्री रजनी तिवारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, निगरानी दल और अन्य सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय रूप से कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कुलपति प्रो. आलोक राय, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी, मानद लाइब्र...