संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान संवाद अभ्यस्त और नए एक्टिव अपराधियों पर अकुंश लगाने की दिशा में एसपी ने कारगर पहल की है। अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री का रिकॉर्ड तैयार करने में थाना स्तर से लेटलतीफी और उनके रजिस्टर की निर्भरता समाप्त होगी। सीसीटीएनएस से अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल कर लगाम कसी जाएगी। अब तक निरोधात्मक कार्रवाई से बचे और छुपे रहे अपराधियों को चिन्हित कर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। संचार क्रांति के इस दौर में यूपी पुलिस भी आधुनीकीकरण योजना के तहत हाईटेक हो गई है। एफआईआर हो या फिर जीडी अथवा एफआर हो या चार्जशीट सभी तरह के कार्य सीसीटीएनएस पोर्टल पर हो रहे है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम पोर्टल पर सभी मुकदमों का भी विवरण भी उपलब्ध रहता है। जनपद में सीसीटीएनएस के कोआर्डिनेटर पद प...