महोबा, नवम्बर 24 -- महोबा, संवाददाता। पुलिस की सीसीटीएनएस में बेहतर सेवाओं के लिए जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। लगातार 6 बार से पहला स्थान हासिल कर जिले ने रिकार्ड कायम किया है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह को प्रश्त्रिर पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम में महोबा का जलवा कायम है। इस बार फिर जिले ने प्रदेश में शत प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इस ऑनलाइन प्रणाली में अपराध से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकती है। अक्टूबर माह की रैंकिंग में जिले को एक बार फिर सफलता मिली है। अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा के द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, सीसीटीएनएस के डिस्ट्रिक्स कोआर्डिनेटर कम्प्यूटर आपरेटर रहमान रशी...