नवादा, जून 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि कुख्यात सुनील यादव व उसके बेटे सुशील यादव पर सीसीए 12 (2) की कार्रवाई से जिले में कानून का राज स्थापित होगा तथा लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा। इससे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ा प्रशासनिक संदेश भी जाएगा। सुनील यादव व उसका बेटा सुशील यादव समाज के लिए खतरा बने हुए थे। इनके बाहर रहने से इलाके में अशांति फैलने व भय का माहौल पैदा होने की आशंका बनी थी। सीसीए 12 (2) के तहत निवारक निरोध (प्रिवेंशन डिटेंशन) के रूप में कार्रवाई की जाती है। इसके तहत किसी आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति को बिना अपराध के आरोप के केवल इसलिए हिरासत में लिया जाता है ताकि भविष्य में उसे अपराध करने से रोका जा सके। इसे तब लागू किया जाता है कि जब सरकार को लगता है कि उस व्यक्...