खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सीसीए थ्री के तहत कार्रवाई की गई है। सीसीए थ्री के तहत किए गए कार्रवाई में सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में 48 लोगों ने हाजरी लगाई। बताया जा रहा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के दर्जनों ऐसे लोग जिससे चुनाव प्रभावित होने की संभावना रहती है। वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए सीसीए थ्री के तहत कार्रवाई की गई है। इसी कार्रवाई के तहत निर्धारित समय अवधि पर थानों में 48 लोगों ने हाजरी लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...