सहरसा, अक्टूबर 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस सीसीए तीन अधिनियम का सख्ती से पालन करा रही है। कानून का उल्लंघन करने के आरोप में चार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कासनगर थाना क्षेत्र के भस्ती बिंदटोली निवासी पवन कुमार के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम-2024 की धारा-03 के अंतर्गत कार्यवाई किया गया थाअपराधकर्मी को सहरसा जिला से पुर्णिया जिला अंतर्गत सदर थाना में प्रत्येक दिन सदेह उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करने के लिए आदेश दिया गया था, जो धारा-03 सीसीए के आदेश का उलंघन किया। प्रावधान के तहत पवन कुमार को गिरफ्तार कर के जिलादंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आदेश के उलंघन के आरोप में जिलादंडाधिकारी द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराधकर्मी पवन कुमार को सहरसा जेल में निरुद्ध किया गया। इसी प्रकार सदर थाना द्वारा धारा-0...