भभुआ, जुलाई 6 -- पेज तीन की लीड खबर सीसीए के पचास बदमाशो को अपने थाना क्षेत्र से किया गया बदर जेल में बंद सीसीए के नौ बदमाशो का जमानत खारिज करने का प्रशासन ने दिया आवेदन क्राइम कंट्रोल एक्ट में चिन्हित किए गए बदमाश समय से थाना में लगा रहे हाजिरी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत जिले के भभुआ अनुमण्डल क्षेत्र में 59बदमाशो के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत चिन्हित किया गया हैं। सीसीए में चिन्हित किए गए बदमाश वैसे हैं जो पूर्व में किसी न किसी आपराधिक मामलो में जेल जा चुके हैं,इसके बाद भी क्षेत्र में होने वाले आपराधिक घटनाओ में उनकी संलिप्तता रहती है। वैसे बदमाशो को थानाध्यक्षो द्वारा चिन्हित कर उनके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा जाता है। जिसमें जिले के भभुआ अनुमण्डल के भभुआ,भगवानपुर, बेलांव,सोनहन, चांद,चैनपुर व...