खगडि़या, अप्रैल 28 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में अपराध के ग्राफ को कम करने एवं अपराधियों परन नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत जिले के चिन्हित 20 बदमाशों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के धारा-3 की तहत रविवार को कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत जिले के 20 बदमाशों को चिन्हित थाने में अपनी हाजरी लगाएंगे। इसके तहत जिले के एक बदमाश को भागलपुर के जगदीशपुर थाना में हाजरी लगाना होगा। वहीं एक बदमाश को मधेपुरा जिले के आलमनगर एवं एक बदमाश को बक्सर जिले के आदर्शनगर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी सत्तो उर्फ सत्यनारायण यादव के पुत्र रौशन यादव को भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। जब...