जामताड़ा, अप्रैल 27 -- सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा जामताड़ा की ओर से शनिवार को सीसीएस (पेंशन) नियमावली में संशोधन पर पुर्नविचार सहित अन्य मांगों से संबंधित मांग-पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया है। इस मांग-पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांगों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करने की अपील की गई है। इस दरम्यान पुराना कोर्ट परिसर स्थित कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में पेंशनर्स मांग-पत्र सौंपने पहुंचे थे। इससे पूर्व पार्थ कुमार बोस की अध्यक्षता में पुराना कोर्ट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में बैठक हुई। मौके पर जिलासचिव चंडीदास पुरी ने कहा कि विगत 25 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सितारामन के द्वारा लोकसभा में ...