मेरठ, मई 8 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ.चरण सिंह विवि और राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रांत के बीच बुधवार को एमओयू साइन हुआ। दोनों संस्थाएं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। विद्यार्थियों को भारतीय कला, संगीत, परंपरा एवं संरक्षित विधाओं से जोड़ने के लिए भी काम होगा। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराएं हमारी पहचान का आधार हैं। विवि विद्यार्थियों को इन मूल्यों से जोड़ने और उन्हें सृजनात्मकता एवं शोध के जरिए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। यह एमओयू न केवल परिसर की धरोहरों के संरक्षण की दिशा में नई राह खोलेगा बल्कि विद्यार्थियों को अपने अतीत से जुड़ने और रचनात्मक रूप से उसके संरक्षण में भागीदारी का अवसर भी देगा। मीडिया सेल के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.मुकेश कुमार शर्मा, अभियंता इं.मनीष मिश्र...